India

Jun 03 2023, 11:44

बालासोर ट्रेन हादसा : लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या, पीएम मोदी करेंगे घटनास्थल का दौरा, अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात

#odisha_balasore_train_accident

ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के बालासोर का दौरा करेंगे। वह ट्रेन हादसे की जगह का दौरा करने के साथ ही अस्पताल में भी जाएंगे और हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे।वहीं, बालासोर में ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई। 

बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

ओडिशा के बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, पीएम खुद घटनास्थल का दौरा करेंगे। दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी इन्वॉल्व्ड हैं हादसे में। कटक, बालासोर और घटनास्थल के लिए तीन टीम गठित की गयी हैं। 39 ट्रेन डायवर्ट रूट से शुरू की गयी है जो ज़िम्मेदार है उसपर कार्रवाई की जाएगी।रिपोर्ट का इंतजार है।

हादसे की उच्च स्तरीय जांच होगी

बालासोर में शुक्रवार की देर शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई कोच हादसे का शिकार हो गए। इस दु:खद घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घोषणा की कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा एक स्वतंत्र जांच की जाएगी।

India

Jun 03 2023, 11:06

एशिया कप-2023 के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच

#bcci_announces_india_a_emerging_squad_for_acc_emerging_womens_asia_cup_2023

एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिलहाल अभी यह विवाद थमा नहीं था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बसीसीआई) ने शुक्रवार सुबह एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस बीच अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के एक स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख भी सामने आ गई है।

दरअसल बीसीसीआई ने यह स्क्वॉड पुरुष एशिया कप का नहीं जारी किया है। बल्कि बोर्ड ने वुमेन एमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड और उसके मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इसके लिए टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारतीय टीम 13 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस दौरान 17 जून को टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी अपना मुकाबला खेलेगी।

इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 में भारतीय ए टीम को लीग स्टेज में 3 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय ए टीम 13 जून को अपना पहला मुकाबला मेजबान हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलने के बाद 15 जून को थाइलैंड ए टीम के खिलाफ मैच खेलेगी।। इसके बाद इंडिया ए अपना आखिरी लीग मुकाबला 17 जून को पाकिस्तान ए महिला टीम के खिलाफ खेलेगी।

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। एक ग्रुप में चार टीमें होंगी. ग्रुप ए में भारत ए, पाकिस्तान ए, हॉन्गकॉग ए और थाईलैंड ए टीम होंगी जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया ए और यूएई ए की टीम को रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होनी है, जबकि इसका फाइनल मैच 21 जून को खेला जाएगा।

India

Jun 03 2023, 10:28

बालासोर ट्रेन हादसाः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का लिया जायजा,विपक्ष की ओर से मांगे जा रहे इस्तीफे के सवाल पर साधी चुप्पी

#odisha_balasore_train_accident



ओडिशा में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक मालगाड़ी से टकरा गई।हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 238 पहुंच गई है। लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस्तीफे के सवाल पर चुप रहे रेलमंत्री

शुक्रवार शाम हुए हादसे के बाद से आज शनिवार की सुबह तक राहत एजेंसियों का बचाव कार्य जारी है, और घटनास्थल पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के सीएम नवीन पटनायक पहुंचे हुए हैं।घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक तरफ जहां दुर्घटनाग्रस्त बोगियों का जायजा लिया, राहत-बचाव अभियान की समीक्षा की और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों से मिले, लेकिन सवालों से दूर भागते भी नजर आए। उन्होंने कई सवालों के जवाब में सिर्फ यही कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं उन्होंने अपने इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है।

नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

इधर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच गये हैं और वह ओडिशा के बालासोर के लिए निकल गये हैं।

जांच शुरू

वहीं, घटना स्थल से सामने आ रही वीडियो में टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ा हुआ दिख रहा है। शुरुआत में कहा गया था कि दोनों ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर आ गई थीं हालांकि बाद में अधिकारियों ने साफ किया कि दोनों ट्रेने अलग-अलग ट्रैक पर आई थी। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

India

Jun 03 2023, 09:53

बालासोर ट्रेन हादसाःमृतकों का आंकड़ा बढ़कर 238 हुआ, रेलमंत्री ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश

#odisha_balasore_train_accident

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है। यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है।ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है। इस घटना में 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के बोगियों में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं अब सेना भी इस ऑपरेशन में जुट गई है। एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंचा है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेल हादसे के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी भी कुछ शव ट्रेन के कोच में हैं।कई एजेंसी राहत के काम में लगी हुई हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने बताया कि सेना बीती रात से ही राहत और बचाव कार्यों में जुटी है और कोलकाता से और सैन्यकर्मियों को बुलाया गया है। रेल हादसे वाली जगह राहत और बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किसपोट्टा ने बताया कि हमारी छह टीमें बीती रात से घटनास्थल पर काम कर रही हैं। साथ ही डॉग स्कवॉड और मेडिकल टीमें भी बचाव कार्यों में जुटी हैं। 

ओडिशा में एक दिन के राजकीय शोक

ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

बीजेपी ने रद्द किए आज देशभर में होने वाले सभी कार्यक्रम

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ये भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- घायलों का बेस्ट ईलाज, रेस्क्यू पर है फोकस

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "बहुत ही बड़ी घटना है, सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है, हमारी सभी विभागों की टीमें मौजूद है। सभी जगह से मोबालाईजेशन किया है, उन सभी परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना है, जिनके परिवार का मेंबर नहीं रहा है, जहां कहीं भी बेस्ट सुविधा है, वहां स्वास्थ्य ईलाज करवाया जाएगा। एक हाईलेवल कमेटी भी तय हो गई है, इस एक्सीडेंट के तय तक जाएंगे और पूरी घटना को समझा जाएगा. अभी सारा फोकस रेस्क्यू पर है। यह जिस तरीके की घटना है, मानवीय संवेदना हमें रखनी है, रेस्टोरेशन का काम तुरंत चालू होगा।"

India

Jun 03 2023, 09:37

ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : मालगाड़ी पर चढ़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस, 50 की मौत, 300 से अधिक घायल

बालेश्वर के बाहानगा स्टेशन के पास हुई घटना, बचाव कार्य जारी

रेलवे और ओडिशा सरकार के अधिकारी बचाव कार्य में जुटे, आपातकालीन नंबर जारी

डेस्क : ओडिशा के बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम हावड़ा से चेन्नई के बीच चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) ट्रेन एक मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत होने की बात कही जा रही है जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शोक संवेदना व्यक्त की है। इस ट्रेन हादसे में मरने और घायल होने वालों की संख्या बदल सकती है। देर रात खबर लिखे जाने तक दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी था। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि हादसे में यात्रियों की मौत हुई है मगर अभी उनकी संख्या बता पाना मुश्किल है।

घटना शाम करीब 7:05 बजे की है। मालगाड़ी बाहानगा स्टेशन के सामने रेलवे फाटक के पास लाइन पर खड़ी थी, तभी कोलकाता से आ रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने उसमें टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और कई यात्री इन डिब्बों के नीचे फंस गए। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य शुरु करने में देर हुई।

बताया जाता है कि मालगाड़ी से टकराने के बाद यात्री ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, जबकि तेज गति होने के कारण कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। सूचना पाने के बाद रेलवे पुलिस ने स्थानीय सोर व बाहानगा थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बाहानगा, सोर और बालेश्वर के नजदीकी अस्पतालों में ले पहुंचाया गया।

बचाव कार्य के लिए ओडिशा सरकार की आपदा राहत टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों की सहायता के लिए आपातकालीन नंबर 6782262286 जारी किया गया है। आसपास के थानों की पुलिस और प्लाटून फोर्स को भी राहत कार्य में लगाया गया है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने बालेश्वर में ओडीआरएएफ की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा है, ताकि दुर्घटनास्थल पर बचाव एवं तलाशी अभियान चलाया जा सके। एनडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर भेजा गया है।

बंगाल सरकार ने खोला कंट्रोल रूम, ओडिशा भेजी गई उच्चस्तरीय टीम

ओडिशा के बालासोर में हावड़ा- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के शुक्रवार शाम मालगाड़ी से टक्कर के बाद हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर राज्य सरकार ने तत्काल कंट्रोल रूम भी खोला है। इसका नंबर 033- 22143526/ 22535185 है। साथ ही एक उच्चस्तरीय टीम को राहत व बचाव कार्य में सहयोग के लिए मौके पर भेजा गया है।

धीरेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट

India

Jun 03 2023, 00:02

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन हादसे में 30 से अधिक यात्रियों की मौत, 300 से ज्यादा यात्री घायल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। ओडिशा के बालासोर जिले में यह एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अभी तक 300 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं 30 से अधिक यात्री की मौत की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई।

यह ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी। इसी दौरान बालासोर जिले में बहनगा के पास ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल मौके पर रेलवे और रेस्क्यू टीम यात्रियों को बाहर निकाल रही है। अभी तक 47 घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं 132 घायलों को सीएचएस गोलापुर अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया है। वहीं इस रूट की सभी ट्रेनों को अभी रोक दिया गया है। ट्रैक खाली करने का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। 

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस और रेलवे की टीम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। वहीं रात होने की वजह से रेस्क्यू टीम को काम करने में परेशानी हो रही है। राज्य सरकार की ओर से मौके पर रौशनी की व्यवस्था की गई है। 

 रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जो निम्नलिखित है :

बालासोर : 8249591559, 7978418322  

हावड़ा : 033-26382217 

खड़गपुर : 8972073925, 9332392339 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के आने से यह हादसा हुआ है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिया है। फिलहाल यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि किसकी लापरवाही से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है।

    

इधर कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जा रही है।

    

वहीं ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दुःख जताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ लगातार बात कर रहे हैं। 

आपातकालीन नियंत्रण कक्ष ने सहायता नंबर जारी किया है जो निम्नलिखित है:

 033 - 22143526/22535185  उन्होंने राहत और बचाव कार्य जारी रहने की बात कही। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि सहायता के लिए 05 - 06 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेजा जा रहा है। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।

India

Jun 02 2023, 19:50

चाय पर चर्चा के बाद अब ‘टिफिन बैठक’, ऐसे पार होगी 2024 की चुनावी नइया

#afterchaiparcharchasuccessbjpplanningnexttiffinpecharcha

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है। विपक्षी एकजुटता की कवायद के बीच केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने जश्न मना रही बीजेपी ने अलग-अलग आयोजनों के जरिए अब पुराने कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिशें भी शुरू कर दी है। चाय पर चर्चा के बाद अब बीजेपी ने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में चर्चा की योजना बनाई है।

नाराज़ कार्यकर्ताओं, नेताओं को मनाने का होगा अभियान

इस अभियान में कुछ अनूठे प्रयोग भी किए जा रहे हैं। जिससे रूठे और नाराज़ कार्यकर्ताओं, नेताओं को मनाकर फिर से सक्रिय किया जा सके और चुनाव में उनका उपयोग किया जा सके। इस अभिनव और अनूठे प्रयोग को ‘टिफिन बैठक’ का नाम दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पहली टिफिन बैठक का शुभारंभ आगरा से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जून को करेंगे। ये टिफिन बैठकें बीजेपी के हर विधायक और सांसद को करने का निर्देश दिया गया है। 

28 दिनों, 543 लोकसभा और 4000 विधानसभा क्षेत्रों में टिफिन बैठक

इस टिफिन बैठक में सभी बड़े और छोटे नेता अपने-अपने घरों से टिफिन पैक करवाकर लायेंगे और एक साथ बैठकर सामूहिक भोजन करेंगे। इस बीच भोजन के दौरान एक दूसरे से संवाद भी करेंगे। यदि किसी के मन में शिकवा गिला है तो उसको भी दूर करेंगे।बीजेपी सूत्रों के मुताबिक महा जनसंपर्क के अगले 28 दिनों में पार्टी ने देशभर के 543 लोकसभा क्षेत्रों और लगभग 4000 विधानसभा क्षेत्रों में टिफिन बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। ये टिफिन बैठक हरेक विधानसभा स्तर पर आयोजित होगा।

मिशन 2024 की शुरूआत

इस टिफिन बैठक को बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है जहां टिफिन से सामूहिक भोजन और संवाद और रणनीतिक योजनाएं बनाई जाएगी। इस बैठक को 2024 लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शुरूआत माना जा रहा है। इस बैठक में ब्रज क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्थानीय सांसद, विधायक, क्षेत्रीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होगे। इस दौरान सांसद और विधायकों को भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तय एजेंडे की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

India

Jun 02 2023, 19:23

यौन शोषण के आरोपों से घिरे भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को साधु संतों का साथ होने के बाद भी नहीं मिली अयोध्या में रैली की अनुमति, पढ़िए, सर पर किसका नहीं है हाथ

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भाजपा के बाहुबली सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में 5 जून को प्रस्तावित जन चेतना महारैली आखिरकार स्थगित हो गई। शुक्रवार की सुबह पहले खबर आई कि प्रशासन ने रामकथा पार्क में रैली की इजाजत नहीं दी और कुछ देर बाद खुद बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि 5 जून की रैली को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। 18 मई को इस रैली के ऐलान के बाद से बृजभूषण लगातार क्षेत्र में घूम रहे थे और कई जगहों पर रैली की तीन-तीन राउंड की समीक्षा बैठक तक कर चुके थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह को रैली क्यों टालनी पड़ी।

आंदोलनकारी पहलवानों को कांग्रेस, टीएमसी समेत अन्य विपक्षी दलों के अलावा जाट की खाप पंचायत और पश्चिमी यूपी के किसान नेताओं का समर्थन मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने इस रैली का ऐलान किया था जिससे वो अपनी ताकत का मुजाहिरा करते। उनके इस शक्ति प्रदर्शन की अयोध्या से लेकर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच समेत आस-पास के इलाके में जबर्दस्त तैयारी चल रही थी।

सांसद के समर्थक दावा कर रहे थे कि 10 लाख से ज्यादा लोग 5 जून को अयोध्या में जुटेंगे। सबसे अहम बात कि बृजभूषण की इस रैली को अयोध्या के साधु-संतों का भरपूर समर्थन मिल रहा था। पहलवानों के आरोपों को लेकर 29 जून को अयोध्या में साधु-संतों ने खुलकर सांसद का बचाव किया और पॉक्सो एक्ट को बदलने की मांग की। सब कुछ बृजभूषण शरण सिंह के हिसाब से ठीक चल रहा था लेकिन रैली टालनी पड़ी

इसका सबसे अहम कारण माना जा रहा है कि भाजपा नहीं चाहती कि पहलवानों का मुद्दा चर्चा में रहे। पार्टी इस मामले की जांच पूरी होने तक शक्ति प्रदर्शन नहीं चाहती थी क्योंकि रैली की तैयारी के सिलसिले में बृजभूषण लगातार घूम रहे थे और लगभग हर रोज मीडिया में आक्रामक बयान दे रहे थे जिससे मुद्दा ठंडा हो ही नहीं रहा था। सरकार ने पहलवानों को जंतर-मंतर से विदा करके मुद्दे से मीडिया का फोकस हटाया है, ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह का मीडिया में बने रहना मुद्दे को मरने नहीं दे रहा था।

केंद्र सरकार का स्पष्ट रुख है कि पहलवानों की सारी मांगें मान ली गई हैं और आपराधिक आरोपों की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। भाजपा ने भले खुलकर नहीं कहा है लेकिन बीजेपी से जुड़े लोग सोशल मीडिया जिस तरह से पहलवानों के आरोपों पर सवाल उठा रहे हैं और सांसद को डिफेंड कर रहे हैं, उस हालात में इस रैली से गलत संदेश जाने का खतरा था।

अयोध्या सांकेतिक रूप से बीजेपी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और वहां के साधु-संत नैरेटिव के दौर में अहम स्थान रखते हैं। अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होना भी तय दिख रहा है। ऐसे में अयोध्या के साधु-संतों का बृजभूषण के पीछे जुटान और सांसद की रैली में उनकी बड़ी संख्या में मौजूदगी बीजेपी दुनिया को नहीं दिखाना चाहती थी। अयोध्या के साधु संत और बृजभूषण शरण सिंह की छवि एक साथ मिल जाए, साधु-संत सांसद के पैरोकार बनकर बचाव करते दिखें, इससे पार्टी बचना चाहती थी।

कांग्रेस लगातार पहलवानों के मुद्दे को उठा रही है और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही है। राकेश टिकैत लगातार सक्रिय हैं और उनकी वजह से पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे इलाकों के किसानों का भी पहलवानों को समर्थन मिल रहा है। हरिद्वार में मेडल फेंकने गए खिलाड़ियों को नरेश टिकैत द्वारा मनाकर वापस लाने के बाद जाट समाज का खाप भी सक्रिय हो चुका है। मुजफ्फरनगर में एक पंचायत करने के बाद जाट कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को दूसरी पंचायत कर रहे हैं।

कुल मिलाकर पहलवान और उनका समर्थन कर रही पार्टियां या संगठन शांत होने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में बृज भूषण शरण सिंह की रैली से आमने-सामने का माहौल बनता और मुद्दा फिर से टीवी चैनलों पर जगह बनाता। लेकिन भाजपा पहलवानों के मुद्दे पर जल्द से जल्द शांति चाहती है। माना जाता है कि पार्टी के मन की बात बृज भूषण शरण सिंह को बता दी गई जिसके बाद उन्होंने रैली टालने का फैसला किया है

India

Jun 02 2023, 19:05

अमेरिका के कोलोराडो में फिर लड़खड़ाकर गिरे 80 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पहले भी गिर चुके बाइडेन क्या फिर लड़ेंगे चुनाव, डिटेल में पढ़

अमेरिका के राष्ट्रपति 80 वर्षीय जो बाइडेन फिर एक कार्यक्रम के दौरान लड़खड़ाकर गिर गए। इस बार घटना कोलोराडो की है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और उन्हें चोट नहीं लगी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बाइडेन का संतुलन बिगड़ा हो। अमेरिका में उम्र को लेकर जारी चर्चाओं के बीच उन्होंने 2024 में फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।

कोलोराडो में एयर फोर्स एकेडमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में बाइडेन स्टेज पर मुंह के बल गिर गए। दरअसल, मंच पर पहुंचे राष्ट्रपति ने छात्रों से हाथ मिलाया। इसके बाद जब वह अपनी सीट की ओर वापस लौट रहे थे, तो अचानक संतुलन खो दिया और लड़खड़ाकर गिर गए। यह देखकर तुरंत वायुसेना के अधिकारी हरकत में आए और उनकी मदद की।

हालांकि, बाइडेन को इस घटना का खास असर पड़ता नजर नहीं आया। उन्होंने तत्काल दोबारा खुद को संभाला और सीट पर वापसी की। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि स्टेज पर सैंड बैग होने के चलते यह घटना हुई। दरअसल, टेलीप्रॉम्पटर को सहारा देने के लिए ऐसे दो बैग को रखा गया था। कहा जा रहा है कि 80 वर्षीय बाइडेन व्हाइट हाउस लौटने पर इस घटना का मजाक उड़ाते भी नजर आए

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

2023 में फरवरी और मार्च में ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं, जहां बाइडेन लड़खड़ाकर गिर गए थे। जून 2022 में वह लॉस एंजिलिस रवाना होते हुए फ्लाइट में चढ़ने के दौरान गिर गए थे। इससे पहले मई 2022 में भी एंड्र्यूज एयर फोर्स बेस पर प्लेन में सवार होने के दौरान उन्होंने संतुलन खो दिया था, लेकिन हैंडरेल की मदद से तुरंत खुद को संभाल लिया था।

मार्च में ही एयर फोर्स वन विमान में सवार होते हुए बाइडन सीढ़ियों पर गिर गए थे। उस दौरान वह सेलमा से लौटे थे। खास बात है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर रिपब्लिकन नेता लगातार बाइडेन को निशाना बनाते रहे हैं। दावा किया जाता रहा है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं हैं।

India

Jun 02 2023, 18:46

भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर कुरुक्षेत्र में हुई महापंचायत, खापों की बैठक में केंद्र सरकार को दी गई चेतावनी, नरेश टिकैत बोले, बेटियों को दिलाकर रहेंगे न्याय


खिलाड़ियों को न्याय दिलाने को लेकर कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला महापंचायत के लिए शुक्रवार को विभिन्न खापों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए। पंचायत में खापों ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। राकेश टिकैत बोले कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है।

पंचायत के बाद कमेटी की बैठक में प्रतिनिधियों के लिए फैसले को सुनाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 9 जून तक सरकार के पास समय है। बातचीत कर हल निकाले, अन्यथा अगले दिन खिलाड़ियों के साथ बैठकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। फिर से खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर बैठाया जाएगा। गांव गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में पंचायत की जाएंगी।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

इस पंचायत में नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, गार्डन खाप के प्रधान सूरजभान, सहारन खाप के प्रधान साधु राम लेखा, चहल खाप के प्रधान बलवीर सिंह, उजाना खाप के प्रधान रोहतास, बालू खाप के प्रधान रामचंद्र, बनवाला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, सिंगरोहा खाप के रमेश नंबरदार, पालम दिल्ली खाप के रामकुमार बेनीवाल और इसके अलग भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान सहित उत्तर भारत की कई खापों के प्रतिनिधि पहुंचे।

बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई में हर संभव मदद देगी सरोहा खाप  

सांसद बृजभूषण सिंह शरण की गिरफ्तारी की मांग करने वाली पहलवानों को लगातार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को सोनीपत के गांव राठधना गांव सरोहा बाहरा खाप ने बैठक कर बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई में हर संभव मदद देने की घोषणा की है। साथ ही 4 जून को मुंडलाना में होने वाली पंचायत में बढ़चढ़ कर भाग लेने पर सहमति बनाई गई।

बेटियों को न्याय दिलाकर रहेंगी सरोहा खाप

सरोहा बाहरा खाप की पंचायत में हवा सिंह सरोहा ने कहा उनकी खाप पूरी तरह से बेटियों की लड़ाई को आगे खड़ी होकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों ने अपने पदक गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय लिया था। तब सरोहा खाप ने तुरंत पहल करते हुए किसान नेता नरेश टिकैत से संपर्क कर उन्हें बेटियों की मदद को भेजा था। पूरे देश की खापों को वह पूरा समर्थन देंगे। गंभीर आरोप के बावजूद भी सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं करना गलत है। इसे लेकर आवाज उठाई जाएगी। सतीश सरोहा ने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाकर रहेंगे।

पॉक्सो लगने के बाद भी सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं कर सरकार उसे बचाने में लगी है। यह गलत है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। अब सर्वखाप के निर्णय पर सभी अडिग रहेंगी। जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक भाजपा के किसी नेता को गांव में नहीं आने देंगे। खाप सदस्य दलबीर सिंह ने बताया कि बेटियों के सामने एक चरित्रहीन आदमी खड़ा है। हम अपनी बेटियों के साथ खड़े है। मुंडलाना की चार जून को होने वाली पंचायत में जो भी फैसला होगा उसे पूरी तरह निभाया जाएगा।

पहलवानों के समर्थन में लामबंद हुए ग्रामीण और किसान यूनियन

पानीपत के औद्योगिक शहर पानीपत में किसान संगठन और ग्रामीण महिला पहलवानों के समर्थन में लामबंद हो गए। पानीपत में उनके समर्थन में दो अलग-अलग बैठक के शुक्रवार को की गई। गांव उग्रा खेड़ी में सामाजिक पंचायत बुलाई गई । हालांकि यह बैठक आधा घंटा ही चल पाई। गांव के एक नंबरदार इंदर सिंह की मौत होने के चलते बैठक हो बीच में ही स्थगित करना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन चडूनी ग्रुप में किसान भवन में बैठक कर पहलवानों के समर्थन में आर पार की करने का फैसला लिया।

चार जून को मुंडलाना पहुंचने का फैसला

उग्रा खेड़ी के पूर्व सरपंच बिंटू मलिक ने बताया कि गांव में शुक्रवार को सामाजिक पंचायत सुबह के समय शुरू की थी आसपास के ग्रामीणों के अलावा गांव के मौजूद लोग पंचायत में पहुंचे थे। इसमें 4 जून को सोनीपत के मुडलाना गांव में पहुंचने का फैसला लिया। यहां पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत महिला पहलवान आएंगी। उन्होंने बताया कि गांव के नंबरदार इंदर सिंह की मौत पीजीआई रोहतक में होने की सूचना मिलने पर पंचायत को बीच में ही खत्म करना पड़ा। सभी ग्रामीणों ने पंचायत में लिए फैसले के अनुसार 4 जून को मुडलाना पहुंचने का फैसला लिया।

मुडलाना गांव में संघर्ष का बजेगा बिगुल

भारतीय किसान यूनियन चडुनी ग्रुप की बैठक जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ की अध्यक्षता में किसान भवन में हुई।जिसमें यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

 बैठक में महिला पहलवानों की शिकायत पर भाजपा के नेता बृजभूषण पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने पर रोष जताया और सरकार को आर पार की करने की खुले शब्दों में चुनौती दी। सुधीर जाखड़ ने कहा कि 4 जून को सोनीपत के गांव मुडलाना में यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह पहुंचेंगे। इस बैठक में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इनके अलावा पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी पहुंचेंगे। जाखड़ ने बताया कि खिलाड़ी गत दिनों गंगा में अपने मैडल बहाने जा रहे थे। गुरनाम सिंह ने पहलवानों से 5 दिन का समय मांगा था। यह समय 4 जून को पूरा होगा। इससे पहले यूनियन किसानों पहलवानों के समर्थन में कड़ा फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर महिला पहलवानों को घसीटा और कुचलना एक शर्मिंदगी का विषय है। सरकार को इसमें सख्त फैसला लेना चाहिए।